The Hidden Hindu PDF Book In Hindi Akshat Gupta

5/5 - (1 vote)
Name of Book  The Hidden Hindu 
Author  Akshat Gupta 
PDF Size  1.7 MB
No of Pages  112
Language  Hindi 

Download PDF

Five Reasons To Read The Hidden Hindu PDF Book In Hindi 

अनोखी कहानी : ” द हिडन हिंदू ” यह एक बहुत ही अनोखी कहानी हैं। यह पुस्तक प्रेमियों के लिए कुछ नया लेकर आती है।

सरल भाषा : अक्षत गुप्ता जो इस पुस्तक के लेखक हैं, उन्होंने इस पुस्तक को काफी सरल भाषा मे लिखा हैं। जिसे एक नया वाचक भी आसानी से पढ और समझ सकता हैं।

उतार चढाव : यह पुस्तक ढेर सारे उतार चढाव से भरी हुई है। हर एक पन्ने को पढ़ते पढ़ते आपके मन मे और भी ज्यादा उत्सुक्ता जागृत होती है।

रहस्यमयी किरदार : और एक चीज जो इस पुस्तक को खास बनाती है, वो है इसके रहस्यमी और रोमांचक किरदार। २० वर्षीय पृथ्वी से लेकर अघोरी ओम शास्त्री तक सब अपनी एक अलग पहचान रखते हैं।

पौराणिक कथाओं के अंश : इस किताब की एक और खासियत यह है कि इसमें हिंदु धर्म के पुराणों के पात्रों के बारे में बात की गई है, जो पौराणिक कथाओं के प्रेमी ओं के लिए एक आनंदमय अनुभव की बात हैं।

The Hidden Hindu Summary 

Introduction

द हिडन हिंदू यह १ जनवरी २०२१ को प्रकाशित की गई एक तीन पुस्तको की शृंखला है , जिसे लेखक अक्षत गुप्ता द्वारा लिखा गया है। इस पुस्तक को बहुत सारे लोगो ने पसंद किया है। यह एक काल्पनिक कहानी है , जिसे पौराणिक और आधुनिक कथा के पात्रों के मिश्रण जैसा परोसा गया है। इस आर्टिकल में हम इस पुस्तक से संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे।

Plot

इस पुस्तक की कहानी इस प्रकार की है, जिसमे पृथ्वी नाम का एक २० वर्षीय लड़का श्रीमती बत्रा से वार्तालाप कर रहा है, यह बात साल २०४१ में हो रही है। वार्तालाप के दौरान पृथ्वी साल २०२० में हुए एक किस्से के बारे में कहता है और श्रीमती बत्रा से उस किस्से से जुडी बाकी बाते बताने का अनुरोध करता है। जिसे सुनकर श्रीमती बत्रा चौंक जाती है क्योंकी साल २०२० में पृथ्वी का जन्म भी नही होता है।

इस वार्तालाप के पश्चात हम अंदमान व्दीप के रॉस व्दीप में एक आधुनिक प्रयोगशाला में पहुँच जाते हैं। जिसमे हम देखते है की ओम शास्त्री नाम का एक शिवभक्त अघोरी मुर्छित पडा हुआ है। उसे देखने से प्रतीत हो रहा था की उस व्यक्ति की आयु करीब ४० साल की है। उसे कुछ रहस्यमयी लोगो ने घेर रखा था। वह व्यक्ति कोई साधारण मनुष्य नही था। और उस व्यक्ति से बहुत सी रहस्यमयी जानकारी उगलवाने का प्रयास किया जा रहा था। उसे सम्मोहित किया गया था, उसका नार्को परीक्षण भी किया जा रहा था। यह सब करने बाद उस व्यक्ति से बहुत सी जानकारी प्राप्त की गई।

वह मनुष्य एक असाधारण व्यक्ति था। जिसकी आयु तो ४० साल की थी, पर उसकी आयु बढ नही रही थी। उस मनुष्य का कहना था की वह सतयुग से लेकर कलयुग तक सारे युगों में रह चुका था। याने की वह व्यक्ति हिंदु धर्म के अनुसार जो ४ युग होते हैं वह सारे युग देख चुका था और उनमें उसका हिस्सा भी रह चुका था।

वह रामायण के वक्त भी था और महाभारत के वक्त भी था। वह राम से भी मिल चुका था और कृष्ण से भी मिल चुका था। उसका कहना था कि वह सातों चिरंजीवियों में से भी नही था ( सात चिरंजीव : भगवान हनुमान, भगवान परशुराम, गुरु कृपाचार्य , ऋषि वेद व्यास, राजा बली, विभिषण और अश्वधामा )। उसका मानना था की वह आठवां चिरंजीव था, जिसके बारे में दुनिया में कोई भी नही जानता था। वह इतिहास के पन्नो में एक राज की तरह छुपा हुआ था।

उस व्यक्ति से सात लोग पूछताछ कर रहे थे, वह सभी लोग विभिन्न कार्य करते थें और उन सभी के ओम शास्त्री पर अलग अलग विचार थे। उनमें से एक व्यक्ति वैज्ञानिक था जो सोच में पड़ा था की यह व्यक्ति अमर कैसे हो सकता है। वह विज्ञान की मदत से इस बात की जाँच करने लगा।

उन्ही में से एक व्यक्ति पंडित था जिसका अनुमान था की उस व्यक्ति को उसके सारे पिछले जन्म याद आ गए है। उन्ही मे एक मनोवैज्ञानिक का मानना था की उस आदमी ने रामायण, महाभारत और इतर पुराणों के बारे मे इतना सब पढ लिया है की उसे यह वहम होने लगा है की वह यह सब कुछ जी चुका है। उन्ही का एक सदस्य जो की एक हैकर था उसका मानना था की वह मनुष्य भुतकाल से समय यात्रा कर के आया है।

यदि आप सभी को बाकी किरदारों और बाकी बची पुरी कहानीं के बारे मे और जानना है तो उपर दिए गए PDF बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करके पढे। और इस पुस्तक के बारे में अन्य लोगों के रिव्यु पढने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Writing Style 

इस किताब के लेखक अक्षत गुप्ता जी ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने इस पुस्तक को काफी सरल भाषा में लिखा हैं। उन्होंने कही पर भी अती विवरण करने की कोशिश नही की है। जिसकी वजह से यह पुस्तक काफी कम पन्नो में ही अच्छे ढंग से लिखी गई है। इसे पढ़ने मे कोई परेशानी नही होगी। यह पुस्तक की एक अच्छी बात यह है की , हर एक पन्ने को पढ़ने के उपरांत हमारी पुस्तक को आगे पढने की उत्सुक्ता बढ़ती ही जाती है।

Characters

इस पुस्तक की सभी सराहनीय बातों में से एक है, इस कहानी के किरदार , इस कहानी मे काफी रहस्यमयी और रोमांचक किरदार हैं। जैसे की २० वर्षीय पृथ्वी, श्रीमती बत्रा, अघोरी ओम शास्त्री और प्रयोगशाला के भी अन्य सदस्य, जो इस कहानी को और भी मनोरंजक बनाते है। इस पुस्तक में किरदारो का बहुत ही अच्छे तरीके से वर्णन किया गया है , हम इनके बारे में पढते-पढते इन्हे हमारे दिमाग में अच्छी तरह से उनके रूप में देख सकते है।

Impact & Reception 

द हिडन हिंदू को काफी पुस्तक प्रेमियों ने सराहा है, पुस्तक के प्रकाशित होने के बाद से ही यह पुस्तक कफी चर्चा में रहीं है। इस पुस्तक को अभी तक १ लाख से भी ज्यादा लोगो ने खरीदा है। जिसने इसे नॅशनल बेस्टसेलर बना दिया है और लेखक अक्षत गुप्ता की भी काफी प्रशंसा की गई है। लोग इसके बाकी दो किताबो को लेकर भी बहुत उत्सुक है। और एक बड़ी बात यह है कि भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रोडक्शन हाउस ने इस पुस्तक के विजुयल राईट्स खरीद लिए हैं और इस शृंखला पर जल्द ही फिल्म भी बनानेवाले है।

Conclusion

आसान शब्दों में कहें तो अक्षत गुप्ता की द हिडन हिंदु एक पौराणिक तत्वो, रहस्य , रोमांच और मनोरंजन से भरपूर पुस्तक है, जिसने इसे पढने वालो के दिल मे अपनी एक अलग जगह बना रखी है। तो दोस्तों देर किस बात की, जल्द ही PDF को डाऊनलोड करे और इस पुस्तक का आनंद ले।

About The Author Of The Hidden Hindu 

द हिडन हिंदू पुस्तक के लेखक अक्षत गुप्ता है। जिनका जन्म १९८० में अंबिकापुर, छत्तीसगढ में हुआ था। उनके पिताजी होटेल चलाते थे। उनका बचपन वही अंबिकापुर मे ही गुजरा, फिर उन्हें आगे की पढाई के लिए रायपुर भेज दिया गया। रायपुर में स्कुल से निकाले जाने के बाद वह इंदोर चले गए और पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्होंने २२ साल की उम्र मे अपनी प्रेमीका से शादी कर ली। और वे होटेल का कारोबार करने लगे। उनका होटेल का कारोबार बहुत सफल रहा और उन्होंने और चार होटेल खोल लिए। उन्हे एक बेटा भी हो गया।

सब कुछ अच्छा चल ही रहा था की, उनकी पत्नी को उनके एक मित्र से प्रेम हो गया और वे उनके बेटे को साथ लेकर अक्षत का घर छोड कर चली गई। जिसके बाद अक्षत डीप्रेशन में चले गए थे। बात इतनी बीगड गई थी की उन्होंने खुद को खत्म करने का प्रयास भी किया। पर वे बच गए और ५ दिन अस्पताल में बीताने के बाद उन्होंने सब वापस से शुरू करने का सोचा और मुुुंबई चले गए और अपने बेेटे की याद में उसके लिए पुस्तक लिखने लग गए जिसका नाम उन्होंने “द हिडन हिंदू” रखा। यह एक तीन पुस्तकों की शृंखला है। जिसे १ जनवरी २०२१ को पेंग्विन राँडम हाऊस द्वारा प्रकाशित किया गया।

आज अक्षत एक काफी जाने माने लेखक ,पटकथा लेखक और गीतकार है। उन्होंने दूसरी शादी कर ली है और वे अब अपने नए साथी के साथ खुशी खुशी रहते है।

The Hidden Hindu PDF Book In Hindi Related Books 

Fourth Wing PDF Download Rebecca Yarros Free

Shatter Me PDF Tahereh Mafi Free Download

The Boy,The Mole,The Fox And The Horse PDF Charlie Mackesy

FAQ’s About The Hidden Hindu 

Is “The Hidden Hindu” worth reading?

Yes, of course the book is worth reading, the book is filled with mystry, suspense, mythology and it has great characters, which make your experience more better.

What is the Theme of “The Hidden Hindu”?

The Hidden Hindu is based on the story of the protagonist , a 20 year old boy Prithvi who is in search of a 40 year old aghori named Om Shastri, who is a mysterious character,who is known to be immortal and present in every yug of the Hindu Mythology.

How many parts of “The Hidden Hindu”?

The book is a trilogy, it is divided into three books.

Is “The Hidden Hindu” a true story ?

No, the story of “The Hidden Hindu” is fictional, but it has some elements from the Hindu Mythology.

Is there any movie on “The Hidden Hindu”?
As of today, there is no movie made on ” The Hidden Hindu ” but Indian Cricketer MS Dhoni’s Production House has bought the Visual Rights of the book and are planning to make a film on it.
When was “The Hidden Hindu” published?

“The Hidden Hindu” was published on 1st January 2021, by Penguin Random House.

Thank You! Dear Reader 💖 

Leave a comment